रणजी ट्रॉफी ()
25 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मयंक अग्रवाल (173) और मनीष पांडे (108) के शतकों की बदौलत कर्नाटक ने शनिवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए के मैच में रेलवे के खिलाफ पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 336 रन बना लिए हैं। मयंक का यह इस सीजन में तीसरा शतक है। करनैल सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में कर्नाटक ने एक समय अपने तीन विकेट महज 19 रनों पर ही खो दिए थे।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
लेकिन इसके बाद मयंक और मनीष ने चौथे विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को 248 के कुल स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर 169 गेंदों पर नौ चौके लगाने वाले मनीष, विद्याधर कामथ का शिकार बन कर पवेलियन लौट गए।