चेन्नई, 13 अगस्त | मयंक अग्रवाल (176) और मनीष पांडेय (नाबाद 108) के शानदार शतकों की मदद से भारत-ए टीम ने चेपॉक स्टेडियम में गुरुवार को हुए ट्राई सीरीज के छठे और आखिरी लीग मुकाबले में साउथ अफ्रीका-ए को 34 रनों से हरा दिया। भारत-ए से मिले 372 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका-ए ने बेहतरीन संघर्ष किया, हालांकि टीम निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 337 रन ही बना सकी। भारत-ए टीम इस जीत के साथ फाइनल में पहुंच गई। अब उसका सामना आस्ट्रेलिया-ए से होगा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए क्विंटन डी कॉक (113) ने जहां साउथ अफ्रीका को बेहतरीन शुरुआत दिलाई, वहीं रीजा हेंड्रिक्स (76) और खाया जोंडो (86) ने आखिरी ओवरों में आतिशी बल्लेबाजी कर मैच को रोमांचक बना दिया।
डी कॉक ने अपनी शतकीय पारी में 86 गेंदों का सामना कर 10 चौके और छह छक्के लगाए। अक्षर पटेल ने 181 के कुल योग पर डी कॉक को विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच करवाया।