रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 से पहले अपने कोचिंग स्टाफ में एक बड़ा बदलाव किया है। आरसीबी ने महिला बिग बैश लीग (WBBL) और महिला हंड्रेड विजेता कोच ल्यूक विलियम्स को महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए अपने नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया है। विलियम्स इस पद पर बेन सॉयर का स्थान लेंगे जो कि 2023 WPL सीजन के दौरान टीम के साथ थे।
बेन सॉयर के अंडर, आरसीबी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और शायद उद्घाटन संस्करण में उनकी नाकामी के बाद ही आरसीबी ने ये फैसला लिया है। सॉयर की कोचिंग में डब्ल्यूपीएल के 2023 सीजन में खेले गए आठ मैचों में आरसीबी केवल दो जीत हासिल कर सकी थी और पांच टीमों वाली प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर रही थी।
वहीं, अगर ल्यूक विलियम्स की बात करें तो दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रथम श्रेणी खिलाड़ी ने डब्ल्यूबीबीएल में एडिलेड स्ट्राइकर्स को 2022-23 संस्करण में खिताब दिलाया। स्ट्राइकर्स अपने पहले (2019-20) और तीसरे (2021-22) सीज़न में भी फाइनल में गए थे। विलियम्स आरसीबी के लिए आगामी सीजन में क्या कर पाते हैं ये तो वक्त बताएगा लेकिन वो टीम के साथ जुड़ने को लेकर काफी रोमांचित हैं।