मई 09, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): जेंटलमैन गेम कहे जाने वाले 'क्रिकेट' में कई दफा ऐसे मौके आते हैं जब खिलाड़ी मैच जीतने के लिए सभी हथकंडे अपना देते है। कई बार तो बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए स्लेजिंग या फिर बॉल टेंपरिंग तक का सहारा लिया जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेट टीम कुछ ऐसा ही करती नजर आ रही है।
आपको बता दे 22 जुलाई 2015 को यह मैच श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला गया था। इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे श्रीलंकाई बल्लेबाज थिरिमाने को पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी अहमद शहजाद ने चीटिंग से आउट करने की कोशिश की थी। हालांकि मैच में पाकिस्तानी टीम ने ही जीत दर्जी की थी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने परेरा के रूप में अपना पहला विकेट खोया। इसके बाद तिलकरत्ने दिलशान और थिरिमाने के बीच शतकीय साझेदारी हुई। मैच ने बेहद ही रोमांचक मोड़ का रूख कर लिया था तभी दिलशान 50 रन बनाकर आउट हो गए। बावजूद इसके थिरिमाने शानदार शॉट्स खेलते रहे और उनका निजी स्कोर 84 पहुंच गया।
