पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ अहमद शहजाद लंबे समय से सुर्खियों में हैं। बीते समय में शहजाद ने खुद के साथ हुए बुरे व्यवहार पर बेबाक अंदाज में अपनी बात रखी है। इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने पूर्व कोच वकार यूनुस पर अपना करियर बर्बाद करने के आरोप लगाए थे। अब एक बार फिर अहमद शहजाद दुनिया के सामने आए हैं और इस बार उनका गुस्सा कड़े सवालों के रूप में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी पर फूटा है।
दरअसल, पाकिस्तानी चैनल समा टीवी के साथ बातचीत करने के लिए अहमद शहजाद और शाहिद अफरीदी दोनों ही जुड़े थे। इस दौरान पूर्व कप्तान ने कहा, 'अहमद को मेरे कारण टारगेट किया गया। मैं उसे काफी सपोर्ट करता था। मैंने उसे काफी सारे मौके दिए, जो कि उसके लिए मेरी कप्तानी छोड़ने के बाद एक नेगेटिव चीज के तौर पर सामने आया। मुझे लगता है लोग सोचते थे कि मैं उसे पसंद करता हूं।'
अपनी बात रखते हुए अफरीदी ने अपना बयान बागे बढ़ाया। वह बोले, 'मैंने अहमद को सपोर्ट किया क्योंकि उस समय मुझे उसकी काबिलियत जैसा कोई भी दूसरा ओपनर नहीं मिल रहा था। वो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। बिल्कुल, वो हर मुकाबले में प्रदर्शन नहीं कर सका, लेकिन वो मेरे कारण भी टारगेट हुआ।'