सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (104 नाबाद) और कैमरुन ग्रीन (49 नाबाद) की नाबाद 85 रन की साझेदारी की बदौलत यहां गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन 90 ओवर में 255/4 रन बना लिए।
पहला दिन उस्मान ख्वाजा के नाम रहा। उन्होंने अपने धैर्य, टेंपरामेंट और स्पिन खेलने की क्षमता की बदौलत दिखाया कि वह वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ एशियाई सरजमीं के बल्लेबाज हैं। कुल मिलाकर यह दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले घंटे में उनके सलामी बल्लेबाजों ट्रैविस हेड और उस्मान ़ख्वाजा ने बेहतरीन शुरूआत दी। हालांकि दूसरे घंटे में भारत ने दो विकेट निकालकर वापसी के संकेत दिए। दूसरे सत्र में जब भारत को कोई विकेट नहीं मिला तो फिर लगा कि यह दिन ऑस्ट्रेलिया का है। टी के बाद भारत ने जरूर दो विकेट लिए लेकिन कैमरून ग्रीन के साथ मिलकर ़ख्वाजा ने यह सुनिश्चित किया कि ऑस्ट्रेलिया पहले दिन आगे रहे।
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाए। वहीं, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।