Advertisement
Advertisement
Advertisement

चौथा टेस्ट, चौथा दिन: भारत लंच तक 362/4, ऑस्ट्रेलिया से 118 रन पीछे

भारत ने चौथे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन रविवार को लंच तक अपना स्कोर 362/4 रन पहुंचा दिया और अभी वह ऑस्ट्रेलिया के 480 रन के स्कोर से 118 रन पीछे है।

IANS News
By IANS News March 12, 2023 • 12:48 PM
Ahmedabad : Indian batter Virat Kohli during the third day of the fourth cricket test match between
Ahmedabad : Indian batter Virat Kohli during the third day of the fourth cricket test match between (Image Source: IANS)
Advertisement

भारत ने चौथे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन रविवार को लंच तक अपना स्कोर 362/4 रन पहुंचा दिया और अभी वह ऑस्ट्रेलिया के 480 रन के स्कोर से 118 रन पीछे है।

यहां नरेंद्र मोदी डेडियम में खेले जा रहे इस मैच में धीमी और सपाट पिच पर भारत ने 32 ओवर में 73 रन जोड़े। लंच के समय विराट 88 और के एस भरत 25 रन पर नाबाद थे।

Trending


भारत ने इस सत्र में केवल आलराउंडर रवींद्र जडेजा का विकेट गंवाया। कोहली अपने कल के स्कोर में 29 रन का इजाफा ही कर सके। वह अब अपने 28वें टेस्ट शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। उनका आखिरी टेस्ट शतक नवम्बर 2019 में कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ आया था।

जडेजा 28 रन बनाने के बाद टॉड मर्फी की गेंद पर उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट हुए। भारत का चौथा विकेट 309 के स्कोर पर गिरा।

श्रेयस अय्यर कमर के निचले हिस्से में दर्द के कारण स्कैन के लिए गए, जिसके कारण के एस भरत को ऊपर भेजा गया। भरत ने स्लॉग स्वीप से नाथन लियोन पर छक्का लगाया।

जडेजा 28 रन बनाने के बाद टॉड मर्फी की गेंद पर उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट हुए। भारत का चौथा विकेट 309 के स्कोर पर गिरा।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से


Cricket Scorecard

Advertisement