West Indies vs South Africa 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडिटम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक 5 विकेट के नुकसान पर 223 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की कुल बढ़त 239 रन हो गई है। दिन के अंत पर काइल वेरेन 50 रन और वियान मुल्डर 34 रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की शुरूआत अच्छी रही औऱ एडेन मार्करम-टोनी डी जॉर्जी की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 79 रन जोड़े। मार्करम ने सीरीज में अपना पहला अर्धशतक जड़ते हुए 108 गेंदों में 51 रन की पारी खेली, जबकि जॉर्जी ने 72 गेंदों में 39 रन बनाए।
इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद ट्रिस्टन स्टब्स 24 रन बनाकर आउठ हुए। कप्तान टेम्बा बावुमा (4) औऱ डेविड बेडिंघम (0) सस्ते में हुए ढेर हो गए। फिर वेरेन औऱ मुल्डर ने पारी को संभाला और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी हो चुकी है।