Advertisement

2nd Test: एडेन मार्करम-काइल वेरेन के दम पर दूसरी पारी में SA की धमाकेदार वापसी, वेस्टइंडीज से छीनी पकड़

West Indies vs South Africa 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडिटम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक 5 विकेट के नुकसान पर 223 रन बना लिए हैं। इसके

Advertisement
2nd Test: एडेन मार्करम-काइल वेरेन के दम पर दूसरी पारी में SA की धमाकेदार वापसी, वेस्टइंडीज से छीनी प
2nd Test: एडेन मार्करम-काइल वेरेन के दम पर दूसरी पारी में SA की धमाकेदार वापसी, वेस्टइंडीज से छीनी प (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 17, 2024 • 08:17 AM

West Indies vs South Africa 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडिटम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक 5 विकेट के नुकसान पर 223 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की कुल बढ़त 239 रन हो गई है। दिन के अंत पर काइल वेरेन 50 रन और वियान मुल्डर 34 रन बनाकर नाबाद रहे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 17, 2024 • 08:17 AM

दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की शुरूआत अच्छी रही औऱ एडेन मार्करम-टोनी डी जॉर्जी की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 79 रन जोड़े। मार्करम ने सीरीज में अपना पहला अर्धशतक जड़ते हुए 108 गेंदों में 51 रन की पारी खेली, जबकि जॉर्जी ने 72 गेंदों में 39 रन बनाए।

Trending

इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद ट्रिस्टन स्टब्स  24 रन बनाकर आउठ हुए। कप्तान टेम्बा बावुमा (4) औऱ डेविड बेडिंघम (0) सस्ते में हुए ढेर हो गए। फिर वेरेन औऱ मुल्डर ने पारी को संभाला और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी हो चुकी है।

वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में जेडन सील्स ने 3 विकेट औऱ गुडाकेश मोती ने 2 विकेट हासिल किए हैं।

इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम दूसरे दिन पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 97 रन से आगे खेलने उतरी थी। जिसके बाद मेजबान टीम ने जेसन होल्डर के नाबाद अर्धशतक के दम पर 144 रन तक पहुंची और साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 16 रन की बढ़त मिली। होल्डर ने 88 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए। इसके अलावा 11वें नंबर पर उतरे शमर जोसेफ ने 25 रन औऱ कीसी कार्टी ने 26 रन की पारी खेली।

साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में वियान मुल्डर ने 4 विकेट, नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट, केशव महाराज ने 2 विकेट औऱ कागिसो रबाडा ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करन उतरी साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी में सिर्फ 160 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी।
 

Advertisement

Advertisement