एसए20 के पहले क्वालिफायर में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने डरबन सुपर जायंट्स को 56 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में वैसे तो कई रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वो था ईस्टर्न केप के कप्तान एडेन मारक्रम का एक हाथ से लिया गया शानदार कैच। मारक्रम ने मिड-ऑन पर एक ऐसे कैच को पकड़ा जिसे आप एसए20 के इतिहास का सबसे बेहतरीन कैच कह सकते हैं।
मारक्रम के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस उनके इस वीडियो को काफी शेयर भी कर रहे हैं। मारक्रम का ये कैच उस समय देखने को मिला जब ईस्टर्न केप के गेंदबाज़ ओटनील बार्टमैन चौथा ओवर कर रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद बार्टमैन ने काफी शार्ट फेकीं तभी जे जे स्मट्स ने मिड ऑन के ऊपर से एक ज़ोरदार पुल शॉट मारने की कोशिश की मगर उनके बल्ले और गेंद का कनेक्शन इतना अच्छा नहीं हुआ था।
हालांकि, गेंद में इतनी ऊंचाई थी कि वो मिड-ऑन पर तैनात एडेन मारक्रम के ऊपर से निकल जाती लेकिन मारक्रम ने हार नहीं मानी और इस कैच को पकड़ने के लिए हवा में छलांग लगा दी और एक हाथ से एक करिश्माई कैच को पकड़ लिया। उनके इस कैच को देखकर फैंस ने भी दांतों तले उंगलियां दबा ली। उनके इस कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
#Betway #SA20 #Playoffs #SECvDSG #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/WFz4dZJvPW
— Betway SA20 (@SA20_League) February 6, 2024