WATCH: मारक्रम ने पकड़ा SA20 का बेस्ट कैच, देखकर दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां
एसए20 के पहले क्वालिफायर में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने डरबन सुपर जायंट्स को 56 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
एसए20 के पहले क्वालिफायर में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने डरबन सुपर जायंट्स को 56 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में वैसे तो कई रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वो था ईस्टर्न केप के कप्तान एडेन मारक्रम का एक हाथ से लिया गया शानदार कैच। मारक्रम ने मिड-ऑन पर एक ऐसे कैच को पकड़ा जिसे आप एसए20 के इतिहास का सबसे बेहतरीन कैच कह सकते हैं।
मारक्रम के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस उनके इस वीडियो को काफी शेयर भी कर रहे हैं। मारक्रम का ये कैच उस समय देखने को मिला जब ईस्टर्न केप के गेंदबाज़ ओटनील बार्टमैन चौथा ओवर कर रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद बार्टमैन ने काफी शार्ट फेकीं तभी जे जे स्मट्स ने मिड ऑन के ऊपर से एक ज़ोरदार पुल शॉट मारने की कोशिश की मगर उनके बल्ले और गेंद का कनेक्शन इतना अच्छा नहीं हुआ था।
Trending
हालांकि, गेंद में इतनी ऊंचाई थी कि वो मिड-ऑन पर तैनात एडेन मारक्रम के ऊपर से निकल जाती लेकिन मारक्रम ने हार नहीं मानी और इस कैच को पकड़ने के लिए हवा में छलांग लगा दी और एक हाथ से एक करिश्माई कैच को पकड़ लिया। उनके इस कैच को देखकर फैंस ने भी दांतों तले उंगलियां दबा ली। उनके इस कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
#Betway #SA20 #Playoffs #SECvDSG #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/WFz4dZJvPW
— Betway SA20 (@SA20_League) February 6, 2024
Also Read: Live Score
वहीं, एसए20 के फाइनल में पहुंचने के बाद कप्तान एडेन मारक्रम काफी खुश दिखे और उन्होंने अपनी टीम की तारीफ की। मारक्रम ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो टीम ऐसे खिलाड़ियों से भरी है जो लड़ना चाहते हैं और मैं भाग्यशाली हूं कि वो आज इसके लिए तैयार थे। हम परिस्थितियों पर काफी ध्यान केंद्रित करते हैं, देखते हैं कि जीतने का हमारा सबसे अच्छा मौका क्या है और उन योजनाओं को क्रियान्वित करते हैं। बारिश से पहले और बारिश के बाद विकेट काफी बदल गया। बारिश के बाद गेंद स्किड कर रही थी और हमें लगा कि आधी पारी में हम कुछ रन कम बना पाएंगे। ये बहुत बड़ा है, आप फाइनल में जाना चाहते हैं, हमने इसे एक बार जीता है और इसे दोबारा करना शानदार होगा।''