आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 16वें मैच में साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मारक्रम (Aiden Markram) बल्ले से तो खाता भी नहीं खोल पाए लेकिन उन्होंने फील्डिंग के दौरान एक ऐसे रनआउट को अंज़ाम दिया जिसे देखकर फैंस को महान जोंटी रोड्स की याद आ गई।
जी हां, ये रनआउट सचमुच इतना शानदार था कि आप भी मारक्रम के मुरीद हो जाएंगे। मारक्रम की ये शानदार फील्डिंग नीदरलैंड की पारी के 12वें ओवर में देखने को मिला जब एनरिक नॉर्खिया के इस ओवर की तीसरी गेंद को डिफेंस करते ही नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट ए़डवर्ड्स भाग पड़े। यहां पर उन्होंने मिड ऑन पर खड़े मारक्रम को हल्के में लेने की गलती कर दी।
एडवर्ड्स जितनी तेजी से रन के लिए दौड़े उतना ही तेजी से मारक्रम भी गेंद के पीछे दौड़े और मिड ऑन से दौड़ते हुए उन्होंने अंडर-आर्म डायरेक्ट हिट लगा दी। एडवर्ड्स ने भी क्रीज़ में पहुंचने के लिए डाइव लगाई लेकिन मारक्रम की फुर्ती के आगे वो पीछे रह गए, जिससे नीदरलैंड ने अपना पांचवां विकेट सिर्फ 46 रन पर गंवा दिया। मारक्रम के इस एफर्ट को देखकर आपको भी महान साउथ अफ्रीकी फील्डर जोंटी रोड्स की याद आना तय है।