Ishant Sharma (Twitter)
सिडनी, 27 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने मंगलवार को कहा कि टीम का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज छह दिसम्बर से एडिलेड में शुरू हो रही है।
इशांत ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से बेहतर प्रदर्शन देने के बजाए एक टीम के रूप में टेस्ट सीरीज जीतने पर ध्यान दे रहे हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की एकादश के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे अभ्यास मैच से पहले इशांत ने संवाददाताओं से कहा, "हमारे लिए सबसे बड़ी चीज है इस सीरीज को जीतना और हर खिलाड़ी इसी पर ध्यान दे रहा है। हमारा केवल एक ही लक्ष्य है ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतना।"