राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद दिल्ली कैपिल्स के कप्तान ऋषभ पंत की काफी आलोचना की जा रही है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा भी शामिल हो गए हैं। जडेजा ने ऋषभ पंत के गेंदबाजों को हैंडल करने के तरीके पर सवाल उठाए हैं।
जडेजा का मानना है, ऋषभ पंत ने रविचंद्रन अश्विन के ओवरों का पूरा कोटा नहीं खत्म करके गलती की। मैदान पर भले ही थोड़ी सी ओस थी, लेकिन अश्विन ने शानदार गेंदबाज़ी की और रन-चेस में 7 वें, 9 वें और 11 ओवर में गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 14 रन दिए। हालांकि, ऋषभ पंत ने उन्हें 13 वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस से रिप्लेस कर दिया।
ये वही ओवर था जब पिच पर नज़रें जमा चुके मिलर ने स्टोइनिस पर हमला किया और उनके पहले ही ओवर में 15 रन लूट लिए। इसके बाद, मैच का रुख थोड़ा राजस्थान की तरफ झुकना शुरू हो गया, हालांकि, जडेजा का मानना है कि अगर अश्विन वो ओवर करते तो मैच दिल्ली आसानी से जीत सकती थी।