'इससे अच्छा राहुल को टेस्ट में खिलाओ ही मत', रोहित और गंभीर पर भड़के जडेजा
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 16 रन ही बना पाए। इसके बाद कुछ फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया जबकि कुछ लोगों ने उन्हें समर्थन
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाजों ने फैंस को काफी निराश किया। रोहित शर्मा, विराट कोहली से लेकर केएल राहुल तक ने अपने विकेट सस्ते में गंवा दिए। खासकर केएल राहुल से तो उनकी वापसी पर हर कोई उम्मीद लगाए बैठा था लेकिन उन्होंने काफी निराश किया और सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए।
राहुल के जल्दी आउट होने के बाद कुछ आलोचक उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं जबकि कुछ लोगों ने उनका साथ भी दिया। वहीं, पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा की मानें तो केएल राहुल के साथ टीम प्रबंधन ठीक से पेश नहीं आ रहा है। अजय जडेजा ने चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट का उदाहरण दिया, जिसमें ऋषभ पंत को बल्लेबाजी क्रम में राहुल से पहले भेजा गया। राहुल को नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए आना था, लेकिन रोहित शर्मा और गौतम ने पंत को आगे भेजने का फैसला किया।
Trending
राहुल को नीचे भेजने पर अजय जडेजा काफी निराश दिखे और उन्होंने यहां तक कह दिया कि इससे अच्छा राहुल को टेस्ट टीम में ना ही खिलाया जाए। जियो सिनेमा पर बोलते हुए जडेजा ने कहा, "आप केएल राहुल के साथ ऐसा नहीं कर सकते। वो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने पहले भी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऋषभ पंत को बल्लेबाजी क्रम में आगे बढ़ाकर आप उन्हें महत्व दे रहे हैं, लेकिन आप राहुल के आत्मविश्वास के साथ खेल रहे हैं। अगर आप केएल राहुल को बल्लेबाजी क्रम में नीचे करना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि आप उन्हें टेस्ट टीम में न खिलाएं।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे राहुल ने शुरुआत में मुश्किलों का सामना किया लेकिन जब ऐसा लग रहा था कि वो बड़ी पारी खेलने वाले हैं तभी एक शानदार कैच ने उनकी पारी पर ब्रेक लगा दी। राहुल का विकेट तब गिरा जब वो 43वें ओवर में 16 रन बनाकर खेल रहे थे और मेहदी हसन मिराज की गेंद पर राहुल ने शॉर्ट लेग की तरफ गेंद को फ्लिक करने की कोशिश की मगर वो शॉट को नियंत्रित नहीं कर पाए और गेंद बल्ले पर लगने के बाद काफी देर हवा में रही। तभी शॉर्ट लेग पर खड़े जाकिर हसन ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और अपने दाएं तरफ डाइव लगाकर एक बेहतरीन लो कैच लपक लिया।