बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाजों ने फैंस को काफी निराश किया। रोहित शर्मा, विराट कोहली से लेकर केएल राहुल तक ने अपने विकेट सस्ते में गंवा दिए। खासकर केएल राहुल से तो उनकी वापसी पर हर कोई उम्मीद लगाए बैठा था लेकिन उन्होंने काफी निराश किया और सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए।
राहुल के जल्दी आउट होने के बाद कुछ आलोचक उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं जबकि कुछ लोगों ने उनका साथ भी दिया। वहीं, पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा की मानें तो केएल राहुल के साथ टीम प्रबंधन ठीक से पेश नहीं आ रहा है। अजय जडेजा ने चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट का उदाहरण दिया, जिसमें ऋषभ पंत को बल्लेबाजी क्रम में राहुल से पहले भेजा गया। राहुल को नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए आना था, लेकिन रोहित शर्मा और गौतम ने पंत को आगे भेजने का फैसला किया।
राहुल को नीचे भेजने पर अजय जडेजा काफी निराश दिखे और उन्होंने यहां तक कह दिया कि इससे अच्छा राहुल को टेस्ट टीम में ना ही खिलाया जाए। जियो सिनेमा पर बोलते हुए जडेजा ने कहा, "आप केएल राहुल के साथ ऐसा नहीं कर सकते। वो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने पहले भी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऋषभ पंत को बल्लेबाजी क्रम में आगे बढ़ाकर आप उन्हें महत्व दे रहे हैं, लेकिन आप राहुल के आत्मविश्वास के साथ खेल रहे हैं। अगर आप केएल राहुल को बल्लेबाजी क्रम में नीचे करना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि आप उन्हें टेस्ट टीम में न खिलाएं।"