कोहली और रहाणे का शानदार शतक, टीम इंडिया की स्थिति मजबूत ()
इंदौर, 9 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| कप्तान विराट कोहली (नाबाद 149) और उपकप्तान अजिक्य रहाणे (नाबाद 124) की बेहतरीन शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 258 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।
यह भी पढ़ें: इस खास रिकॉर्ड को तोड़कर कोहली बनेगें धोनी और गांगुली से भी महान कप्तान
कोहली अभी तक 271 गेंदों का सामना कर 15 चौके लगा चुके हैं। वहीं, रहाणे 254 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्के लगा चुके हैं।
इससे पहले, शनिवार के अपने स्कोर 267 पर तीन विकेट से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने दूसरे दिन के पहले सत्र में कोई भी विकेट नहीं गंवाया। कल (शनिवार) के नाबाद बल्लेबाज कोहली और रहाणे ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को जमकर छकाया।