भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के हाथों वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है जिसके बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी सवालों के घेरे में आ गई है। भारत की तीसरे वनडे में हार के बाद भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे और ज़हीर खान ने गिल की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। रहाणे ने तीसरे वनडे के दौरान कप्तान शुभमन गिल के स्पिन गेंदबाजों से सिर्फ 12 ओवर करवाने के फैसले पर सवाल उठाया।
मुख्य स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की मौजूदगी के बावजूद, दोनों गेंदबाजों को सिर्फ छह-छह ओवर ही दिए गए, जिसके बाद कीवी टीम ने 337/8 का बड़ा स्कोर बनाया और अंत में ये स्कोर मैच विनिंग साबित हुआ। कुलदीप को 17वें ओवर में गेंदबाजी के लिए लाया गया, जिसमें उन्होंने तीन ओवर का छोटा स्पेल डाला। दूसरी ओर जडेजा को गेंद से अपना पहला ओवर करने के लिए 30वें ओवर तक इंतजार करना पड़ा।
क्रिकबज पर बात करते हुए रहाणे ने कहा, "व्यक्तिगत रूप से, मुझे लगता है कि शुभमन ने बीच के ओवरों में कुलदीप से सिर्फ तीन ओवर करवाकर गलती की और फिर वो 37वें-38वें ओवर तक इंतजार करते रहे। जडेजा को भी 30वें ओवर तक रोके रखना, ये ऐसे गेंदबाज हैं जो आपको विकेट दिला सकते हैं। यहीं पर भारत थोड़ी गलती कर गया।"