Ajinkya Rahane becomes 4th Indian to score 4 consecutive 50s in west indies ()
3 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वन डे मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अंजिक्या रहाणे नए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रहाणे वेस्टइंडीज के खिलाफ एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
रहाणे ने अब तक खेले गए 4 मैचों में 74.25 की औसत से 297 रन बना लिए हैं। जिसमें एक शतक औऱ तीन अर्धशतक शामिल हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड हिटमैन रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 257 रन बनाए थे।
तीसरे वनडे के बाद रहाणे को रोहित का रिकॉर्ड 21 रन की दरकार थी। चौथ वन डे में उन्होंने 60 रन की शानदार पारी खेलकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए धोनी ने बना दिया ये शर्मनाक रिकॉर्ड