IPL 2022: अंजिक्य रहाणे ने 12 रन बनाकर भी रचा इतिहास, तोड़ा रोहित शर्मा और एमएस धोनी का रिकॉर्ड
IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ओपनिंग बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने शुक्रवार (1 अप्रैल) को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 11 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 12 रनों की पारी खेली।...
IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ओपनिंग बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने शुक्रवार (1 अप्रैल) को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 11 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 12 रनों की पारी खेली। रहाणे को कागिसो रबाडा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने अपनी इस छोटी पारी में एक खास रिकॉर्ड बना दिया।
रहाणे ने इस पारी के दौरान आईपीएल में अपने 4000 रन पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के नौंवे और कुल 12वें खिलाड़ी बन गए हैं। सबसे तेज 4000 रन बनाने के मामले में वह आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके लिए उन्होंने 144 पारियों खेली हैं। इस टूर्नामेंट में सबसे तेज 4000 रन के मामले में रहाणे ने रोहित शर्मा (147 पारी), रॉबिन उथप्पा (153 पारी) और एमएस धोनी (157 पारी) को पीछे छोड़ा।
Trending
A milestone for Ajju Dada!
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 1, 2022
WHAT. A. PLAYER.@ajinkyarahane88 #KKRHaiTaiyaar #KKRvPBKS #IPL2022 pic.twitter.com/KLgBlSTMiN
सबसे तेज 4000 आईपीएल रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 112 पारियों में यह कारनामा किया था। भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे तेज 128 पारियों में 4000 रन बनाए थे।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
रहाणे ने अब तक इस टूर्नामेंट में 2 शतक और 28 अर्धशतक जड़े हैं।
इस मुकाबले की बात करें तो आंद्रे रसेल की तूफानी पारी और उमेश यादव की गेंदबाजी के दम पर कोलकाता ने पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया। कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने 31 गेंदों में दो चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 70 रनों की पारी खेली। इसके अलावा गेंदबाजी में उमेश यादव ने 23 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवरों में 137 रन बनाए, इसके जवाब में कोलकाता ने 14.3 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।