भारतीय टीम के उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को पछाड़ दिया।
पारी के 66वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर रहाणे ने स्लिप में बेन फोक्स (1) का शानदार कैच लपका। इसके साथ ही बतौर फील्डर रहाणे के टेस्ट में 92 विकेट हो गए हैं। वहीं वीरेंद्र सहवाग ने अपने पूरे करियर में 91 कैच लपके थे।
भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने के का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है, जिन्होंने 210 कैच लपके हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण (135), तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर (115), चौथे पर सुनील गावस्कर (108) और पांचवें नंबर पर पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (105) काबिज हैं।
बता दें कि रहाणे स्लिप में अपनी शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं।