Ajinkya Rahane (IANS)
विशाखापत्तनम, 1 अक्टूबर | भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने वेस्टइंडीज दौरे पर 90.33 के औसत से 271 रन बनाए थे। अपने इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद रहाणे का मानना है कि विंडीज दौरा बीते हुए कल की बात हो चुकी है और अब उनका ध्यान बुधवार से साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज टेस्ट सीरीज पर है।
रहाणे ने पत्रकारों से कहा, "मैं मौजूदा समय को देख रहा हूं। मैंने वेस्टइंडीज में कुछ किया था। मैं टीम के लिए अपना योगदान देना चाहता हूं और अपने ऊपर दबाव नहीं लेना चाहता। वेस्टइंडीज में क्या हुआ, वह अब बीत चुका है और अब नई शुरुआत करना महत्वपूर्ण है।"
रहाणे ने कहा कि उन्होंने तकनीकी बातों की जगह मानसिक तथ्यो पर ध्यान देने की कोशिश की है।