अंजिक्य रहाणे ने कंगारू वाले केक को काटने से किया मना, वायरल हुआ VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में परचम लहराने के बाद टीम इंडिया स्वदेश वापस लौट चुकी है। टीम इंडिया की इस जीत में कप्तान अंजिक्य रहाणे का अहम योगदान रहा है। ऐसे में स्वदेश वापसी पर उनका रॉयल ढंग से स्वागत किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया में परचम लहराने के बाद टीम इंडिया स्वदेश वापस लौट चुकी है। टीम इंडिया की इस जीत में कप्तान अंजिक्य रहाणे का अहम योगदान रहा है। ऐसे में स्वदेश वापसी पर उनका रॉयल ढंग से स्वागत किया गया है। इस दौरान अंजिक्य रहाणे ने कुछ ऐसा किया जिसने सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है।
हुआ यूं कि अंजिक्य रहाणे के स्वागत के लिए उनके पड़ोसियों ने केक का आयोजन किया था। गौर करने वाली बात यह थी कि केक पर कंगारू आकार की चीज थी जो ऑस्ट्रेलिया को प्रदर्शित कर रहा था। जब रहाणे केक काटने वाले थे उन्होंने कंगारू पर ध्यान दिया और केक काटने से इनकार कर दिया।
Trending
यह पूरी घटना एक मराठी समाचार चैनल पर प्रसारित की गई थी। इस पर ध्यान देने के बाद, एक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें अंजिक्य रहाणे को केक काटने से इनकार करते हुए देखा जा सकता है। इस घटना ने एक बार फिर इस बात को साबित कर दिया है कि रहाणे जितने शानदार खिलाड़ी हैं उससे बेहतर वह इंसान भी हैं।
Don't understand Marathi so don't know what's being said here but by the looks of it, Ajinkya Rahane refused to cut the "Kangaroo Cake". He is too good a person to do such stuff !
— Anubhav Chatterjee (@anubhav__tweets) January 21, 2021
It would be great if Someone could tell what's being said here ! pic.twitter.com/zfg10ahEs9
बता दें कि अंजिक्य रहाणे को उस वक्त टीम इंडिया की कप्तानी दी गई थी जब एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया 36 पर ऑलआउट हो गई थी। एक तरफ ए़डिलेड में मिली शर्मनाक हार और दूसरी तरफ विराट कोहली पितृत्व अवकाश के लिए भारत वापस लौट गए थे। अंजिक्य रहाणे को उस टीम की कमान दी गई थी जिसका हारना लगभग तय था लेकिन रहाणे ने अंसभव को संभव कर दिखाया।