Advertisement

गुलाबी गेंद से खेलने के पक्ष में हैं अंजिक्या रहाणे

नई दिल्ली, 23 जून | भारत में गुलाबी गेंद से खेलने की बहस के बीच भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य अंजिक्य रहाणे ने इसका समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि वह इस साल से दिन-रात में खेली जाने वाली दिलीप

Advertisement
गुलाबी गेंद से खेलने के पक्ष में हैं अंजिक्या रहाणे
गुलाबी गेंद से खेलने के पक्ष में हैं अंजिक्या रहाणे ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 23, 2016 • 06:06 PM

नई दिल्ली, 23 जून | भारत में गुलाबी गेंद से खेलने की बहस के बीच भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य अंजिक्य रहाणे ने इसका समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि वह इस साल से दिन-रात में खेली जाने वाली दिलीप ट्रॉफी में इस गेंद से खेलने के लिए उत्साहित हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस साल दिलीप ट्रॉफी के मैच दिन-रात के कराने का फैसला लिया है, जिसमें गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 23, 2016 • 06:06 PM

अतीत में दूसरे ब्रांड की गुलाबी गेंद से खेल चुके रहाणे का कहना है कि कुकाबुरा गेंद से खेलना दिलचस्प होगा। 

Trending

एक वेबसाइट ने रहाणे के हवाले से लिखा है, "मैं गुलाबी गेंद से खेलने को तैयार हूं। मैंने काफी लंबे समय पहले इमरजिंग प्लेयर टूर्नामेंट में गुलाबी गेंद से खेला था। हमने हरी गेंद से भी खेला था, वह अलग कंपनी की गेंद थी।"

उन्होंने कहा, "वह प्लेटपस की गेंद थी, लेकिन कुकाबुरा की गेंद अलग होती है। दिलीप ट्रॉफी में हमें इसका अंदाजा हो जाएगा की यह कैसा बर्ताव करती है, इसमें उछाल कितना है।"
रहाणे ने कहा, "मैंने मोहन बागान और भवानीपुर क्लब को टीवी पर इस गेंद से खेलते देखा। गुलाबी गेंद लाल गेंद से ज्यादा स्विंग कर रही थी और यह लाल गेंद से ज्यादा उछाल भी ले रही थी। हम जब एक बार इससे खेल लेंगे तो हमें इसका पता चर जाएगा।"

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement