Advertisement
Advertisement
Advertisement

इस भारतीय बल्लेबाज ने फिर से दिया ऐसा बयान, कहा नंबर 4 पर कर सकता हूं अच्छी बल्लेबाजी

3 अगस्त। भारत की टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शनिवार को कहा है कि वह नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। नंबर-4 वह स्थान है, जिसे लेकर सीमित ओवरों में भारतीय क्रिकेट में लंबे समय से अच्छे

Advertisement
इस भारतीय बल्लेबाज ने फिर से दिया ऐसा बयान, कहा नंबर 4 पर कर सकता हूं अच्छी बल्लेबाजी Images
इस भारतीय बल्लेबाज ने फिर से दिया ऐसा बयान, कहा नंबर 4 पर कर सकता हूं अच्छी बल्लेबाजी Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Aug 03, 2019 • 11:29 PM

3 अगस्त। भारत की टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शनिवार को कहा है कि वह नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। नंबर-4 वह स्थान है, जिसे लेकर सीमित ओवरों में भारतीय क्रिकेट में लंबे समय से अच्छे बल्लेबाज की तलाश जारी है। विश्व कप में भारत सेमीफाइनल में हार कर बाहर हो गया और पूरे टूर्नामेंट में नंबर-4 का स्थान चर्चा का बिन्दु रहा। न ही विजय शंकर और न ही ऋषभ पंत इस नंबर पर अपनी छाप छोड़ पाए। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
August 03, 2019 • 11:29 PM

रहाणे ने यहां बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के वार्षिक अवार्ड समारोह के मौके पर कहा, "रोचक बात है कि, पुरस्कर वितरण में मेरा नंबर चार है.. मैं नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं। यह मेरा पसंदीदा स्थान है।"

Trending

रहाणे सीएबी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा ले रहे थे। 

भारत को विंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में भारत को पसंदीदा टीम माना जा रहा है, लेकिन रहाणे ने कहा है कि यह सीरीज आसान नहीं होगी। 

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि वह खतरनाक और हैरान करने वाली टीम है। मैं वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने को तैयार हूं।"

रहाणे ने कहा, "यह अहम है कि हम उनकी इज्जत करें और अपना खेल खेलें, जिस तरह से खेलते आ रहे हैं, खासकर टेस्ट क्रिकेट में। मेरे लिए यह जरूरी है कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूं। मेरा ध्यान हमेशा से टीम में अपना योगदान देने पर होता है।"

रहाणे ने एनसीए में अपने आर्दश राहुल द्रविड़ के साथ अभ्यास करने पर भी बात की। 

रहाणे ने कहा, "मैं बेंगलुरू में इसलिए अभ्यास कर रहा था, क्योंकि मुंबई में इस समय भारी बारिश हो रही है। मैं राहुल द्रविड़ के साथ अभ्यास करना चाहता था। मैं हमेशा से उनको देखता आया हूं, वह मेरे रोल मॉडल खिलाड़ियों में से एक हैं। मैं इस बात से खुश हूं कि वह इस समय बेंगलुरू में हैं। वहां मैं अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहा हूं।"

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप पर रहाणे ने कहा, "यह अच्छी चीज है। हर टेस्ट मैच और हर टेस्ट सीरीज अब खास है। इस प्रारूप को लेकर सबसे अच्छी बात यह है कि आपको हर दिन अपने रूटीन के हिसाब से काम करना होता है।"

Advertisement

Advertisement