Advertisement

अजिंक्या रहाणे ने मैच जीतने का श्रेय गेंदबाजों को दिया

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच में शानदार शतक जमाने वाले अंजिक्य रहाणे ने

Advertisement
Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2015 • 07:06 PM

बर्मिंघम/नई दिल्ली, 03 सितम्बर (हि.स.) । इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच में शानदार शतक जमाने वाले अंजिक्या रहाणे ने मैच जीतने का श्रेय गेंदबाजों को दिया। रहाणे ने अपने शतक के बारे में कहा, जब आप 100 रन बनाते हो और टीम जीत जाती है तो यह सचमुच शानदार लगता है। मैच जीतने का श्रेय गेंदबाजों को भी जाता है। उन्होंने कहा, कुछ मैचों के बाद मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। मैं क्रीज पर जमे रहने पर फोकस लगा रहा था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2015 • 07:06 PM

गौरतलब है कि सलामी बल्लेबाज रहाणे ने चौथे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में कल भारत की नौ विकेट की जीत में अपना पहला एकदिवसीय शतक लगाकर अहम भूमिका अदा की, जिससे उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारत ने इस तरह पांच मैचों की श्रृंखला 3-0 से अपने नाम की और रहाणे ने इस मैच में जीत का श्रेय अपने गेंदबाज साथियों को दिया।

Trending

शिखर धवन ने भी नाबाद 97 रन की पारी खेल फार्म में वापसी की। रहाणे ने धवन की तारीफ करते हुए कहा, धवन के लिये सचमुच खुश हूं, उसने जिस तरह बल्लेबाजी की, वह बहुत विशेष थी। हम सिर्फ खेल का लुत्फ उठाना चाहते थे। पारी का आगाज करना सचमुच चुनौतीपूर्ण है, आपको अपना दिमाग तैयार करना होता है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement