Advertisement

डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले महान राहुल द्रविड़ के शरण में आए भारतीय खिलाड़ी !

13 नवंबर। सर्दियों के मौसम में ओस को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने फैसला लिया है कि ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाने वाला भारत का पहला दिन-रात का टेस्ट मैच...

Advertisement
डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले महान राहुल द्रविड़ के शरण में आए भारतीय खिलाड़ी, जमकर ली सलाह ! Images
डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले महान राहुल द्रविड़ के शरण में आए भारतीय खिलाड़ी, जमकर ली सलाह ! Images (twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 13, 2019 • 10:36 AM

13 नवंबर। सर्दियों के मौसम में ओस को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने फैसला लिया है कि ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाने वाला भारत का पहला दिन-रात का टेस्ट मैच दिन में एक बजे से शुरू होगा और आठ बजे तक चलेगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 13, 2019 • 10:36 AM

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट के इतिहास का पहला डे- नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके लिए पूरी भारतीय टीम अभ्यास सत्र में लग गई है। आपको बता दें कि पहला टेस्ट मैच इंदौर में 14 नवंबर को खेला जाएगा। उससे पहले ही भारतीय टीम गुलाबी गेंद के साथ अभ्यास करती हुई नजर आई है।

Trending

रविवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में एसजी गुलाबी गेंद के साथ भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने अभ्यास किया है। 
इतना ही नहीं पुजारा, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, रहाणे ने एनसीए प्रमुख राहुल द्रविड़ की निगरानी में गुलाबी गेंद के साथ अभ्यास करते हुए नजर आए हैं।  राहुल द्रवि़ड के साथ इन खिलाड़ियों ने सलाह - मशविरा भी किया है। 

गौरतलब है कि दलीप ट्रॉफी में गुलाबी गेंद से पुजारा पहले खेल चुके हैं। ऐसे में उनके पास गुलाबी गेंद से खेलने का अनुभव है। आपको बता दें कि अपने अनुभव के बारे में पुजारा ने कहा है कि घरेलू स्तर पर गुलाबी गेंद से खेलने का अनुभव उनको डेनाइट टेस्ट मैच के दौरान मिलेगा। वैसे पुजारा ने कहा है कि डेनाइट टेस्ट मैच में लेग स्पिन गेंदबाजी से खेल पाना मुश्किल होता है। अनुभवी पुजारा ने अपने बयान में आगे ये भी कहा कि लेग स्पिन के द्वारा फेंकी गई गुगली गेंद को दुधिया रोशनी में खेल पाना बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकती है। 

Advertisement

Advertisement