Advertisement

रहाणे का हैरान करने वाला कारनामा, कोहली को किया पस्त

दुबई, 15 अगस्त (CRICKETNMORE): भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने का फायदा मिला है। वह सोमवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी)

Advertisement
आईसीसी
आईसीसी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 15, 2016 • 09:13 PM

दुबई, 15 अगस्त (CRICKETNMORE): भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने का फायदा मिला है। वह सोमवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टेस्ट रैंकिंग में आठवें स्थान पर आ गए हैं। यह रहाणे की टेस्ट में अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हैं। आईपीएल को टक्कर देने आ रहा है एक और लीग।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 15, 2016 • 09:13 PM

इस टेस्ट मैच से पहले रहाणे पाकिस्तानी बल्लेबाज यूनुस खान के साथ संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर थे। रहाणे ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में 78 रन बनाए थे और भारत को 237 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस जीत के साथ ही भारत ने श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। OMG: इस तेज गेंदबाज के भाई ने रियो ओलंपिक में किया ऐसा कमाल कि पूरा क्रिकेट वर्ल्ड हुआ हैरान।

Trending

यूनुस अपने करियर का छठवां दोहरा शतक जड़कर शीर्ष पांच बल्लेबाजों में वापस आ गए हैं। यूनुस ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में पहली पारी में 218 रनों की पारी खेली थी। 

आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने भी जिम्बाब्वे के खिलाफ 124 और 67 रनों की पारी खेल शीर्ष 10 बल्लेबाजों में वापसी की है। वह नौवें स्थान पर हैं। 

गेंदबाजों की रैंकिंग में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है। न्यूजीलैंड के नील वैगनर को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह 13वें स्थान पर आ गए हैं। इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने दो स्थान ऊपर आकर 18वां स्थान हासिल किया है। 

इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन शीर्ष पर कायम हैं। 

पाकिस्तान के वहाब रियाज और सोहैल खान के अलावा वेस्टइंडीज के मिग्युएल कमिंस को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। 

रियाज छह स्थान की छलांग के साथ 27वें स्थान पर आ गए हैं। सोहैल 21 स्थान की छलांग के साथ 41वें स्थान पर आ गए हैं। 

कमिंस को 59 स्थानों का फायदा हुआ है और वह 55वें स्थान पर आ गए हैं। 

हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में भारत के रविचन्द्रन अश्विन शीर्ष पर हैं। आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने दो स्थान आगे बढ़ते हुए शीर्ष पांच खिलाड़ियों में जगह बनाई है। 

Advertisement

TAGS
Advertisement