भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने एक और सेंचुरी लगाकर ये बता दिया है कि वो टीम इंडिया में वापसी के लिए अपना सबकुछ झोंकने वाले हैं। मुंबई और हरियाणा के बीच रणजी ट्रॉफी 2024-25 क्वार्टर फाइनल के चौथे दिन उन्होंने 160 गेंदों पर शतक जड़कर अपनी क्लास दिखाई।
अनुभवी बल्लेबाज की 13 चौकों वाली पारी की बदौलत मुंबई की टीम ने मैच पर अपनी पकड़ भी मज़बूत कर ली है। दूसरी पारी में मुंबई के सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और आकाश आनंद के जल्दी आउट होने के बाद रहाणे बल्लेबाजी के लिए आए और सूर्यकुमार यादव के साथ 129 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करके अपनी टीम को ड्राइविंग सीट पर पहुंचाने का काम किया।
रहाणे की पारी के दौरान उनका धैर्य देखने लायक था। सूर्यकुमार यादव के 229/4 पर आउट होने के बाद भी रहाणे ने अपना संयम नहीं खोया और शिवम दुबे के साथ मिलकर 124 गेंदों में 85 रन की पार्टनरशिप की। रहाणे ने अपनी इस पारी से दिखा दिया है कि वो अभी भी टीम इंडिया में वापसी करने की उम्मीद लगाए बैठे हैं औऱ अगर वो ऐसा प्रदर्शन जारी रखते हैं तो सेलेक्टर्स के लिए उन्हें बाहर रखना काफी मुश्किल होगा।