Advertisement

52, 68, 22, 95, 84: KKR की हो गई मौज! SMAT में बल्ले से गदर काट रहे हैं अजिंक्य रहाणे; देखें VIDEO

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे का बल्ला आग उगल रहा है। वो पिछली पांच इनिंग में चार सेंचुरी ठोक चुके हैं। मुंबई के लिए टूर्नामेंट में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

Advertisement
52, 68, 22, 95, 84: KKR की हो गई मौज! SMAT में बल्ले से गदर काट रहे हैं अजिंक्य रहाणे; देखें VIDEO
52, 68, 22, 95, 84: KKR की हो गई मौज! SMAT में बल्ले से गदर काट रहे हैं अजिंक्य रहाणे; देखें VIDEO (Ajinkya Rahane)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 12, 2024 • 03:00 PM

Ajinkya Rahane In Syed Mushtaq Ali Trophy: भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) मौजूदा समय में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में बीते बुधवार, 11 दिसंबर को टूर्नामेंट का क्वार्टन फाइनल मैच विदर्भ और मुंबई के बीच अलूर केएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जहां एक बार फिर मैदान पर अजिंक्य रहाणे का तूफान देखने को मिला है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 12, 2024 • 03:00 PM

जी हां, ऐसा ही हुआ। इस मुकाबले में रहाणे ने मुंबई के लिए ओपनिंग करते हुए 45 बॉल पर 84 रनों की धुआंधार पारी खेली। खास बात ये भी है कि इस दौरान उन्होंने विपक्षी टीम को 10 चौके और 3 गजब के छक्के जड़े। यानी रहाणे ने महज़ 13 बॉल पर चौके-छक्के के दम पर ही 52 रन जोड़ लिये।

Trending

इतना ही नहीं, इस टूर्नामेंट में उन्होंने लगातार ही ऐसा प्रदर्शन करके दिखाया है। गौरतलब है कि रहाणे ने अपनी पिछली पांच इनिंग (52,  68, 22, 95, 84) में से चार में अर्धशतकीय पारी खेली है। इसके अलावा मौजूदा समय में रहाणे (7 मैचों की 6 इनिंग में 327 रन) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे खिलाड़ी और मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर-1 खिलाड़ी हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स की हो गई मौज

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आईपीएल के आगामी सीजन से पहले अजिंक्य रहाणे की ये खतरनाक फॉर्म कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी शुभ संकेत है। ऐसा इसलिए क्योंकि रहाणे को मेगा ऑक्शन में केकेआर ने ही 1.50 के बेस प्राइस पर अपना बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केकेआर तो रहाणे को अपना नया कप्तान भी घोषित कर सकती है। हालांकि ऐसा होता है या नहीं, ये तो समय ही बताएगा।

Advertisement

Advertisement