Ajinkya Rahane In Syed Mushtaq Ali Trophy: भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) मौजूदा समय में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में बीते बुधवार, 11 दिसंबर को टूर्नामेंट का क्वार्टन फाइनल मैच विदर्भ और मुंबई के बीच अलूर केएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जहां एक बार फिर मैदान पर अजिंक्य रहाणे का तूफान देखने को मिला है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। इस मुकाबले में रहाणे ने मुंबई के लिए ओपनिंग करते हुए 45 बॉल पर 84 रनों की धुआंधार पारी खेली। खास बात ये भी है कि इस दौरान उन्होंने विपक्षी टीम को 10 चौके और 3 गजब के छक्के जड़े। यानी रहाणे ने महज़ 13 बॉल पर चौके-छक्के के दम पर ही 52 रन जोड़ लिये।
Ajinkya Rahane!!#SMAT #KKR pic.twitter.com/MzX1baYdTW
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 11, 2024
इतना ही नहीं, इस टूर्नामेंट में उन्होंने लगातार ही ऐसा प्रदर्शन करके दिखाया है। गौरतलब है कि रहाणे ने अपनी पिछली पांच इनिंग (52, 68, 22, 95, 84) में से चार में अर्धशतकीय पारी खेली है। इसके अलावा मौजूदा समय में रहाणे (7 मैचों की 6 इनिंग में 327 रन) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे खिलाड़ी और मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर-1 खिलाड़ी हैं।
— JioCinema (@JioCinema) December 11, 2024
Ajinkya Rahane's brilliant innings powers Mumbai into the semis!
Keep watching the #IDFCFirstBankSyedMushtaqAliTrophy, streaming on #JioCinema & #Sports18Khel #JioCinemaSports pic.twitter.com/If7IsAOVgo