12 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत की लिमिटेड ओवर टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए झूझ रहे मिडर ऑर्डर बल्लेबाज अंजिक्या रहाणे ने मुंबई में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ नेट्स सेशन में समय बिताया।
रहाणे ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा “ शानदार नेट सेशन रहा, आपके समय और प्रेरणादायक शब्दों के लिए बहुत बहुत धन्यवाद पाजी।“ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले रहाणे मुंबई में नेट्स में जमकर मेहनत कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अगर उन्हें मौका मिलता है तो उसका फायदा उठाने में मास्टर ब्लास्टर से टिप्स निश्चित रूप से मददगार साबित होंगी। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें
बता दें के वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद रहाणे को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के सिर्फ एक ही मुकाबले में ही मौका मिला था। जिसमें प्रदर्शन करने में वह नाकाम रहे थे।
हालांकि कप्तान विराट कोहली ने रहाणे का समर्थन किया है।