रहाणे ने आउट होकर बनाया बेहद ही अनचाहा रिकॉर्ड, कोई बल्लेबाज नहीं बनाना चाहेगा
4 फरवरी, बेंगलुरु (CRICKETNMORE)। बेंगलुरु में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ये खबर लिखे जाने तक भारत की टीम ने 4 विकेट पर 127 रन बनाए। इस समय केएल राहुल टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक जमाकर खेल रहे
4 फरवरी, बेंगलुरु (CRICKETNMORE)। बेंगलुरु में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ये खबर लिखे जाने तक भारत की टीम ने 4 विकेट पर 127 रन बनाए। इस समय केएल राहुल टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक जमाकर खेल रहे हैं तो वहीं रहाणे 17 रन बनाकर स्टंप आउट हुए।
मैच का पूरा अपडेट्स हिन्दी में यहां क्लिक करके जाने- दूसरा टेस्ट भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
Trending
के एल राहुल इस समय 66 रन बनाकर खेल रहे हैं और करूण नायर 3 रन बनाकर खड़े हैं। करूण नायर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।
रहाणे ने बनाया निराशाजनक रिकॉर्ड
रहाणे को लियोन ने 17 रन पर स्टंप आउट कर पवेलियन भेजा। ऐसा होते ही इस पूरे होम सीजन में रहाणे पिछले 15 पारियों में 11 दफा स्पिन गेंदबाजों के द्वारा पवेलियन भेजे गए हैं।
गौरतलब है कि पिछले 5 पारियों से रहणे केवल 1 अर्धशतक जमाने में सफल रहे हैं। ऐसे में रहाणे अहम मौके पर अपना विकेट फेंककर क्रिकेट फैन्स को निराश किया है। (VIDEO: कैसे नाथन लियोन ने विराट कोहली को जाल में )
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने अपनी शानदार गेंदबाजी से अबतक 3 विकेट चटका चुके हैं।