अंजिक्य रहाणे ने कोरोनावायरस से लड़ाई में मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए इतने लाख रुपये
मुंबई, 29 मार्च | भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रुपये का दान करने का फैसला किया है। रहाणे के एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस से इसकी पुष्टि
मुंबई, 29 मार्च | भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रुपये का दान करने का फैसला किया है। रहाणे के एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस से इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "वह 10 लाख रुपये दान कर रहे हैं।"
रहाणे ने बाद में खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, " इस मुश्किल भरे समय में यह मेरी छोटी सी मदद है। मैं इससे आगे भी अपनी तरफ से जो बन पड़ेगा वो करता रहूंगा। आप सब घर में सुरक्षित रहें। "
Trending
इससे पहले, सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपये और सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ी 52 लाख रुपये दान दे चुके है।
खिलाड़ियों के अलावा खुद बोर्ड बीसीसीआई ने भी 51 करोड़ रुपये दान किए है। वहीं, पूर्व बल्लेबाज और सांसद गौतम गंभीर ने भी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये दिए हैं।
कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा 161 मामले महाराष्ट्र से आए हैं जबकि वहां अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है।