भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची (IND vs ENG 4th Test) में खेला जाएगा। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चौथे टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में अब आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challenger Bangalore) के लिए खेलने वाले घातक गेंदबाज़ आकाशदीप (Akash Deep) को बुमराह की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है और वो इंडियन टीम के लिए अपना डेब्यू कर सकते हैं।
ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार आकाशदीप ने टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स को बीते समय में काफी प्रभावित किया है। हाल ही में उन्होंने इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले गए टेस्ट मुकाबलों में भी कमाल की गेंदबाजी की थी। यहां आकाशदीप ने 2 मैचों में 10 विकेट झटके थे। इतना ही नहीं, बंगाल के लिए खेलते हुए आकाशदीप ने 30 फर्स्ट क्लास मैचों में 104 विकेट झटके हैं। यही वजह है उन्हें इंडियन टेस्ट टीम में शामिल किया गया है और अब उन्हें अपना डेब्यू करने का भी मौका मिल सकता है।
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण चौथे टेस्ट से आराम दिया गया है। वहीं केएल राहुल फिट नहीं हैं जिस वजह से वो रांची टेस्ट से बाहर हो गए हैं। मुकेश कुमार को टीम में जोड़ा गया है।