द ओवल टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लिश ओपनर बेन डकेट जबरदस्त फॉर्म में थे, लेकिन अकाश दीप ने उनकी आक्रामक पारी का अंत कर भारतीय खेमे को राहत दी। विकेट गिरते ही जोश में डूबे अकाश दीप ने डकेट को जबरदस्त विदाई भी दी, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
द ओवल टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट और ज़ैक क्रॉली ने भारतीय गेंदबाज़ों पर हमला बोल दिया। दोनों ने शुरू से ही 'बाज़बॉल' अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और सिर्फ़ 78 गेंदों में 92 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर डाली। डकेट ने 38 गेंदों में 43 रन (5 चौके, 2 छक्के) जड़ दिए।
लेकिन 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अकाश दीप ने डकेट की आक्रामकता को ठंडा कर दिया। डकेट जो लगातार स्कूप शॉट खेल रहे थे एक बार फिर रिवर्स स्कूप मारने के चक्कर में गेंद को सीधे विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों में थमा बैठे। गेंद थोड़ी फुल और बाहर की ओर मूव कर रही थी, जिसे डकेट ने ठीक से टाइम नहीं किया।