पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दुनिया के कई बल्लेबाजों के मन में अपनी तेज तर्रार गेंदों से मन में डर बैठाया था। अख्तर की गेंदों को खेलना सबके बस की बात नहीं थी और कई बार तो बल्लेबाज यह कामना करते थे कि उनके सामने अख्तर गेंदबाजी करने ही ना आए।
इसी कड़ी में एक और नया नाम वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी का जुड़ गया है। सैमी ने साल 2004 में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की एक घटना को याद किया जब उन्होंने अख्तर से डर कर क्रिकेट छोड़ने तक का मन बना लिया था।
इस मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने एक गेंद फेंकी जिसका सामना वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा कर रहे थे। अख्तर द्वारा फेंकी गई यह तेज और उछाल वाली गेंद लारा को समझ नहीं आई और वो सीधे जमीन पर गिर पड़े। इस घटना को याद करते हुए सैमी ने कहा कि लारा को गेंद लगते ही उनके मन में ये ख्याल आया कि वो क्रिकेट खेलेंगे या नहीं।