श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच एंटीगा में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने एक ओवर में 6 छक्के लगाकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा दिया। एक टी-20 मैच में 6 छक्के लगाने वाले वो पहले कैरिबियाई खिलाड़ी भी बन गए हैं।
पोलार्ड ने श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज अकीला धनंजया की बखियां उधेड़ते हुए एक ही ओवर में लगातार एक के बाद एक 6 गगनचुंबी छक्के लगाए। हालांकि, धनंजया ने जिस ओवर में 6 छक्के खाए वो उनके स्पैल का तीसरा ओवर था लेकिन इस ओवर से पहले उन्होंने अपने दूसरे ओवर में हैट्रिक लेकर वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया था।
अपने स्पैल के दूसरे ओवर में हैट्रिक लेने के बाद धनंजया ने शायद ही सोचा था कि उनका अगला ओवर उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का सबसे बुरा ओवर बन ।जाएगा। पोलार्ड के हर छक्के के साथ धनंजया की निराशा बढ़ती रही और ये निराशा एक शर्मनाक रिकॉर्ड ने और बढ़ा दी।