VIDEO: 'ये क्या से क्या हो गया देखते-देखते', हैट्रिक लेने के बाद खा लिए एक ही ओवर में 6 छक्के
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच एंटीगा में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने एक ओवर में 6 छक्के लगाकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा दिया।
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच एंटीगा में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने एक ओवर में 6 छक्के लगाकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा दिया। एक टी-20 मैच में 6 छक्के लगाने वाले वो पहले कैरिबियाई खिलाड़ी भी बन गए हैं।
पोलार्ड ने श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज अकीला धनंजया की बखियां उधेड़ते हुए एक ही ओवर में लगातार एक के बाद एक 6 गगनचुंबी छक्के लगाए। हालांकि, धनंजया ने जिस ओवर में 6 छक्के खाए वो उनके स्पैल का तीसरा ओवर था लेकिन इस ओवर से पहले उन्होंने अपने दूसरे ओवर में हैट्रिक लेकर वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया था।
Trending
अपने स्पैल के दूसरे ओवर में हैट्रिक लेने के बाद धनंजया ने शायद ही सोचा था कि उनका अगला ओवर उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का सबसे बुरा ओवर बन ।जाएगा। पोलार्ड के हर छक्के के साथ धनंजया की निराशा बढ़ती रही और ये निराशा एक शर्मनाक रिकॉर्ड ने और बढ़ा दी।
धनंजया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे गेंदबाज़ हैं जिन्होंने एक ही मैच में हैट्रिक और एक ओवर में 6 छक्के खाने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। जैसे ही पोलार्ड ने एक ओवर में 6 छक्के लगाए सोशल मीडिया पर अचानक से धनंजया और पोलार्ड ट्रेंड करने लगे।
यहां देखिए हैट्रिक और 6 छक्के एक ही वीडियो में
Watch Akila Dananjaya Hattrick
— ANURAG ॐ SHARMA (@7ANURAGSHARMA) March 4, 2021
Vs
Kieron Pollard six sixes in a over, becoming only the third cricketer after Herschelle Gibbs and Yuvraj Singh to do so in international cricket. pic.twitter.com/XbpYXS5J0u