आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार के बाद भारत की आलोचना हर जगह हो रही है। इस दौरान कई क्रिकेट दिग्गज बीसीसीआई और आईपीएल को भी भारत के प्रदर्शन का जिम्मेदार बता रहे हैं।
इसी क्रम में एक नाम और जुड़ गया है और वो कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का है। अकरम ने कहा है कि भारतीय खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से ज्यादा आईपीएल पर ध्यान देते हैं और यही कारण है कि उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है।
अकरम ने कहा,"भारत ने सभी सीनियर खिलाड़ियों के साथ लिमिटेड ओवर सीरीज आखिरी साल मार्च के महीने में खेला था। अभी हम नवंबर में है। ये दर्शाता है कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट को ज्यादा सीरियसली नहीं ले रहे हैं। उन्हें लगता है कि आईपीएल बहुत है। आप लीग क्रिकेट खेलते समय सामने वाली टीम में एक या दो अच्छे गेंदबाज ढूंढेंगे। लेकिन अगर आप इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं तो आपको 5 अच्छे गेंदबाज मिलते हैं।"