विदर्भ के स्पिन गेंदबाज अक्षय कर्णवार (Akshay Karnewar) ने सोमवार (8 नवंबर) को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ विजयवाड़ा में खेले गए मुकाबले में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया।
कर्णवार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के चार ओवरों में बिना कोई रन दिए 2 विकेट हासिल किए। वह पुरुष टी-20 क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक टी-20 मैच में पूरे चार ओवर डालकर एक रन भी नहीं दिया है।
कर्णवार ने अब तक विदर्भ के लिए चार मुकाबले में 6 विकेट चटकाए हैं। बता दें कि कर्णबार बाएं और दाएं हाथ,दोनों से स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं। घरेलू क्रिकेट में कई मुकाबलों में उन्होंने यह कारनामा किया है।
Akshay Karnewar becomes the first ever player to concede zero runs in his full quota of overs in men's T20 cricket.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) November 8, 2021
Bowls with figures of 4-4-0-2 for Vidarbha against Manipur today.@Statsdilip #SyedMushtaqAliTrophy