Image Of Cricketer Shubman Gill (Shubman Gill (Image Source: Google))
ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज एलन बॉर्डर भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल से काफी प्रभावित हैं। बॉर्डर ने कहा कि गिल की तकनीक शानदार है और उनमें बड़ा खिलाड़ी बनने की क्षमता है। बॉर्डर ने भारतीय मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं सिडनी में था और भारत बनाम आस्ट्रेलिया-ए के मैच को देख रहा था। मैंने गिल को बल्लेबाजी करते हुए देखा है। वह शानदार बल्लेबाज हैं। उनमें अच्छी प्रतिभा है। उनकी तकनीक शानदार है। वह शानदार बल्लेबाज लगते हैं।"
गिल ने दूसरे अभ्यास मैच की पहली पारी में 43 और दूसरी पारी में 65 रन बनाए थे।
वह पहले टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करने को लेकर रेस में आगे दिख रहे हैं। भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी मयंक के साथ गिल को पारी की शुरुआत करने के लिए अपनी पहली पसंद बताया है।