Advertisement
Advertisement
Advertisement

विदाई पर रोया एलिस्टर कुक का दिल,इस खिलाड़ी को बताया अपने करियर का बेस्ट साथी

लंदन, 12 सितम्बर (CRICKETNMORE) इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक यहां ओवल मैदान पर भारत के खिलाफ पांचवें और अपने आखिरी टेस्ट मैच के आखिरी दिन मंगलवार को भावुक नजर आए। इंग्लैंड ने पांचवां टेस्ट 118 रन से जीतकर पांच

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 12, 2018 • 10:31 AM
इंग्लैंड क्रिकेट टीम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (Twitter)
Advertisement

लंदन, 12 सितम्बर (CRICKETNMORE) इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक यहां ओवल मैदान पर भारत के खिलाफ पांचवें और अपने आखिरी टेस्ट मैच के आखिरी दिन मंगलवार को भावुक नजर आए। इंग्लैंड ने पांचवां टेस्ट 118 रन से जीतकर पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। कुक ने इस मैच की दूसरी पारी में शतक बनाया और वह मैन आफ द मैच बने। 

कुक ने मैच के बाद कहा, "यह सबसे शानदार सप्ताह रहा। बीफी (इयान बोथम) से मुझे एक संदेश मिला और उन्होंने कहा कि क्या आपके पास स्क्रिप्ट लेखक हो सकता है? मेरी टीम के साथ साझा की गई यादें। कुछ बहुत अच्छे क्षण।" 

Trending


उन्होंने कहा, "आप सभी मुझे बहुत याद आएंगे। मुझे अब इस टीम की कमी खलेगी। मैं सिर उठाकर जा सकता हूं।" PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें

यह टेस्ट जेम्स एंडरसन के लिए भी खास रहा। एंडरसन के नाम टेस्ट में अब कुल 564 विकेट हो गए हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्ग्रा से आगे निकल गए हैं। 

कुक ने कहा, "आज का प्रदर्शन यह दिखाता है कि टेस्ट क्रिकेट कितना मुश्किल हो सकता है। जिमी (एंडरसन) को मैक्ग्रा से आगे निकलते देखना शानदार था। इंग्लैंड के महान क्रिकेटर के साथ खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है।"


Cricket Scorecard

Advertisement