Advertisement
Advertisement

एलेस्टेयर कुक की वजह से खेल पर ध्यान लगाने में मदद मिली-बैलैंस

नॉटिंघम के एक पब के बाहर नशे की हालत में कमीज उतारने के कारण

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 05, 2015 • 09:16 AM
Gary Ballance
Gary Ballance ()
Advertisement

लंदन/नई दिल्ली, 06 अगस्त (हि.स.) । नॉटिंघम के एक पब के बाहर नशे की हालत में कमीज उतारने के कारण सुखिर्यों में आये इंग्लैंड के खब्बू बल्लेबाज गैरी बैलेंस ने स्वीकार किया है कि कप्तान एलेस्टेयर कुक के साथ डिनर से उन्हें अपना ध्यान फिर खेल पर लगाने में मदद मिली है। बता दें कि ट्रेंट ब्रिज में पहले टेस्ट के बाद बैलेंस ने नशे की हालत में कमीज उतारकर चिल्लाया था, ‘‘मैं टेस्ट क्रिकेटर नहीं हूं। मैं नशे में धुत -हूं।”

बैलैंस ने एक स्थानीय अखबार से कहा कि लार्ड्स पर पहले दिन मैं काफी नर्वस और शर्मिंदा था। मुझे लगा कि मैने टेस्ट मैच से पहले सभी को शर्मसार किया जो मैं नहीं करना चाहता था। अब तक श्रृंखला में 402 रन बना चुके इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘कुक मुझे जो रूट और मैट प्रायर के साथ डिनर पर ले गया और कहा कि यह सब होता है और कुछ दिन में तुम इस पर हंसोगे। लोग इसे भूल जायेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नहीं पता कि लोग इसे भूले हैं या नहीं लेकिन मैं इसे भुला चुका हूं। कुक की सलाह मेरे काम आई जिसके बाद मैने दबाव से निकलकर अच्छा प्रदर्शन किया और कुछ लोगों को गलत साबित कर दिया।’’

Trending


हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement