'मैंने इतने छक्के पूरे करियर में नहीं लगाए, जितने उसने एक मैच में लगा दिए'
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए। इस दौरान अपनी पारी में 12 छक्के भी लगाए जो एलिस्टर कुक के पूरे करियर में लगाए गए छक्कों से ज्यादा है।
भारत के 22 साल के विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तूफानी दोहरा शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी। जायसवाल ने 236 गेंदों में नाबाद 214 रन की रिकॉर्ड पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 12 छक्के जड़े। उन्होंने लगातार दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक बनाया।
उनकी ये पारी देखकर हर कोई उनका मुरीद बन गया है और इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व महान ओपनर एलिस्टर कुक ने भी इस युवा खिलाड़ी की तारीफ की है। जायसवाल ने अपनी पारी में 12 छक्के लगाए और उनके इन 12 छक्कों को देखकर कुक भी खुद को उनकी तारीफ करने से ना रोक पाए।
Trending
कुक ने जायसवाल के बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि इस पारी में यशस्वी ने मेरे पूरे टेस्ट करियर से ज़्यादा छक्के लगाए हैं।"
Yashasvi Jaiswal hit 12 sixes in the second innings of the 3rd test!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 18, 2024
Sir Alastair Cook managed to hit just 11 sixes in his 161-test-long career #INDvENG #India #England #TeamIndia #YashasviJaiswal #AlastairCook pic.twitter.com/SuqRuC7ROI
कुक की बात बिल्कुल सही है क्योंकि जायसवाल ने तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 12 छक्के लगाए, जबकि एलिस्टर कुक ने अपने 161 टेस्ट मैचों के करियर में कुल 11 छक्के ही लगाए। कुक का ये बयान इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, अपनी इस पारी में जायसवाल ने कई और रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए। वो एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम की बराबरी की, जिन्होंने 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट पारी में 12 छक्के जड़े थे।
Also Read: Live Score
इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक सीरीज में किसी बल्लेबाज ने 20 या उससे ज्यादा छक्के जड़े हैं। मौजूदा सीरीज के पहले 3 टेस्ट में वह 22 छक्के जड़ चुके हैं। इससे पहले रोहित शर्मा ने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 19 छक्के जड़े थे।