लॉर्ड्स, 13 जुलाई (CRICKETNMORE)| एक समय इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान रहे एलिस्टर कुक अब सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर खेलकर खुश हैं। उन्हें कप्तानी छोड़ने का पछतावा नहीं हैं। हालांकि कुक को जब टीम के नए कप्तान जोए रूट या उप-कप्तान बेन स्टोक्स कुछ करने को कहते हैं तो एक पल के लिए वह अचरच पर पड़ जाते हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें याद आ जाता है कि वह अब कप्तान नहीं हैं।
कुक 2012 से 2017 की शुरुआत तक इंग्लैंड के कप्तान रहे। वह अपने कप्तानी छोड़ने के फैसले से खुश हैं। उनका कहना है कि जोए रूट को लॉर्ड्स टेस्ट में कप्तानी करते हुए देखना बेहद अच्छा लगा। साथ ही मैदान में उप-कप्तान स्टोक्स द्वारा फील्डिंग के दौरान उनसे दूसरी जगह जाने को कहना भी कुक को भाया।
कुक ने कहा कि, "मैं अपने फैसले से खुश हूं। थोड़ा सा मलाल तब हुआ जब रूट कोट पहन कर सीढ़ियों से नीचे टॉस के लिए जा रहे थे तब लगा की मैं यह दोबारा नहीं कर पाऊंगा।" OMG: टीम इंडिया का कोच ना चुने जानें के बाद ये क्या कर रहे हैं वीरेंद्र सहवाग