वन डे की कप्तानी नहीं छोड़ेंगे एलियेस्टर कुक
इंग्लैंड के कप्तान एलियेस्टर कुक ने साफ किया है कि वह भारत के खिलाफ वन डे श्रृंखला
लंदन/नई दिल्ली, 03 सितम्बर (हि.स.) । इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टर कुक ने साफ किया है कि वह भारत के खिलाफ वन डे श्रृंखला गंवाने के बाद भी वन डे कप्तानी नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर मुझे रहने दिया गया तो मैं विश्व कप में इसी टीम का कप्तान रहूंगा। चयन के मामले में मेरी कोई दखलअंदाजी नहीं है लेकिन मैंने इस लक्ष्य के साथ साढ़े तीन साल तक कप्तानी की है कि हम ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप जीतने की कोशिश करेंगे।
कुक ने कहा कि मैं जानता हूं कि यह इस समय थोड़ा दूर की बात लगती है, जब हम क्रिकेट के मैच गंवा रहे हैं लेकिन हमारे पास सचमुच काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। अगर हम कुछ उतना सुधार करें, जिस रफ्तार से हमें सुधार करना चाहिए तो हमारे पास मौका होगा और हमें इसी पर विश्वास करना होगा। उन्होंने कहा, नौ विकेट से हारना निराशाजनक प्रदर्शन था। हम बहुत तेजी से मैच में पिछड़ गये और वापसी नहीं कर सके।
गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम कल चौथा वन डे नौ विकेट से गंवाने के बाद पांच मैचों की श्रृंखला में 0-3 से पिछड़ रही है।
Trending
कुक ने कहा, जब आप श्रंखला में पिछड़ रहे हो और वापसी करने की कोशिश करते हो, विशेषकर वन डे में, तो ऐसा तेजी से होता है। यह बतौर कप्तान सबसे कठिन और हताशाजनक चीज है। आप जानते हो कि आपको क्रीज पर जाकर खेलना है लेकिन जब आप लगातार विकेट गंवाते रहते हो तो यह बहुत मुश्किल हो जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द