Advertisement
Advertisement
Advertisement

अचानक से इस महिला क्रिकेटर ने कर दी संन्यास की घोषणा, फैन्स हैरान

मेलबर्न, 19 फरवरी| आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट की उपकप्तान एलेक्स ब्लैकवेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है। क्रिकइंफो के अनुसार, 34 वर्षीया ब्लैकवेल वुमन बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) की टीम सिडनी थंडर की कप्तान बनी रहेंगी।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat February 19, 2018 • 16:27 PM
एलेक्स ब्लैकवेल
एलेक्स ब्लैकवेल ()
Advertisement

मेलबर्न, 19 फरवरी| आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट की उपकप्तान एलेक्स ब्लैकवेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है। क्रिकइंफो के अनुसार, 34 वर्षीया ब्लैकवेल वुमन बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) की टीम सिडनी थंडर की कप्तान बनी रहेंगी।

टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS

ब्लैकवेल आस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर हैं। उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए 251 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।

ब्लैकवेल ने इससे पहले 2021 विश्व कप तक खेलने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन उन्होंने माना कि अच्छे फॉर्म में रहते हुए सन्यास लेना बेहतर होता है।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एलेक्स ब्लैकवेल के हवाले से बताया, "मैं समझती हूं कि ऐसे समय में क्रिकेट को अलविदा कहना बेहतर है, जब मैं अपने करियर के सबसे अच्छे फॉर्म में हूं।"

ब्लैकवेल ने कहा, "मैं आगे मिलने वाले अवसरों को लेकर बहुत उत्साहित हूं और उनकों पाने के लिए मुझे क्रिकेट से सन्यास लेना होगा। सन्यास लेने का विचारा आपके मन में पहले ही आ जाता है और इस सत्र में सन्यास लेने का निर्णय मेरा अंतिम फैसला है।" आस्ट्रेलिया की महिला टीम एक महीने से भी कम समय में भारत का दौरा करेगी।

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement