एलेक्स कैरी ने एडम गिलक्रिस्ट को छोड़ा पीछे, ऑस्ट्रेलिया के लिए ये महारिकॉर्ड बनाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने
Sri Lanka vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर वो कर दिखाया जो...

Sri Lanka vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर वो कर दिखाया जो एशिया में ऑस्ट्रेलिया का कोई विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं कर पाया था।
नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे कैरी ने 188 गेंदों में 156 रन की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 2 छक्के जड़े। वह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट इतिहास के चौथे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक पारी में 150 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं, वहीं एशिया में ऐसा करने वाले पहले हैं।
Trending
बता दें कि इससे पहले एशिया में बतौर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम था। जिन्होंने 2004 में श्रीलंका के खिलाफ कैंडी में खेले गए टेस्ट में 144 रन की पारी खेली। बता दें कि कैरी से पहले गिलक्रिस्ट ही इकलौते बल्लेबाज थे, जिन्होंने एशिया में टेस्ट शतक जड़ा था।
कैरी जब बल्लेबाजी करने आए तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 91 रन था, जिसके बाद उन्होंने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 259 रनो की बेहतरीन साझेदारी की।
Alex Carey etches his name in history!
A masterclass with the bat as he becomes only the fourth Australian Test wicketkeeper to score 150+ and the first to achieve this milestone in Asia.#SLvAUSonFanCode pic.twitter.com/UNqWKXYDzl— FanCode (@FanCode) February 8, 2025गौरतलब है कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने पहली पारी में दिनेश चांदीमल (74 रन) औऱ कुसल मेंडिस (नाबाद 85 रन) के अर्धशतकों के दम पर 257 रन बनाए थे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में विशाल बढ़त बना ली है। कैरी के अलावा स्मिथ ने 254 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 131 रन की पारी खेली।