VIDEO: एलेक्स कैरी ने दिलाई एमएस धोनी की याद, बिजली जैसी फुर्ती से दिया स्टंपिंग को अंज़ाम
श्रीलंका के सीनियर बल्लेबाज़ दिनेश चांडीमल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार 74 रनों की पारी खेली। हालांकि, वो अपना शतक भी पूरा कर लेते लेकिन एलेक्स कैरी ने एक शानदार स्टंपिंग से उनकी पारी

ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहला टेस्ट मैच हारने के बाद श्रीलंकाई टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में भी खराब शुरुआत की है। श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन लंकाई बल्लेबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ताजा समाचार लिखे जाने तक श्रीलंका ने अपने 6 विकेट सिर्फ 150 के स्कोर पर गंवा दिए थे।
श्रीलंका के लिए एकमात्र बल्लेबाज जिसने लड़ने का जज्बा दिखाया वो दिनेश चांडीमल थे। चांडीमल ने आउट होने से पहले 74 रनों की जुझारू पारी खेली लेकिन वो जिस तरह से आउट हुए उसने फैंस को महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने विकेट के पीछे एक ऐसी स्टंप को अंज़ाम दिया जिसे देखकर हर क्रिकेट फैन को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई।
Trending
ये घटना श्रीलंकाई पारी के 61वें ओवर में देखने को मिली जब मैथ्यू कुहनेमैन के ओवर की दूसरी गेंद पर चांडीमल पूरी तरह गच्चा खा गए और गेंद को मिस कर गए। इस दौरान उनका पैर बहुत कम देर के लिए क्रीज़ के बाहर गया और ये समय एलेक्स कैरी के लिए उन्हें स्टंप करने के लिए काफी था। कैरी ने पलक झपकते ही चांडीमल की गिल्लियां बिखेर दी जिसके बाद मैदानी अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया। जब रिप्ले देखा गया तो पाया गया कि चांडीमल का पैर क्रीज़ के बाहर था जिसके चलते उन्हें पवेलियन जाना पड़ा।
Alex Carey's keeping right now
— 7Cricket (@7Cricket) February 6, 2025
A sharp stumping to see the back of the in-form Chandimal #SLvAUS pic.twitter.com/BLSRss0I7m
Also Read: Funding To Save Test Cricket
कैरी की इस स्टंपिंग को देखकर भारतीय फैंस को पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई। आपको बता दें कि दो टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंका फिलहाल 1-0 पीछे है और अब अगर उन्हें अपने घर पर सीरीज हार और क्लीन स्वीप से बचना है तो उन्हें हर हाल में ये टेस्ट मैच जीतना होगा। अगर वो ये टेस्ट ड्रॉ भी कराते हैं तो भी ऑस्ट्रेलिया 1-0 से ये सीरीज जीत जाएगा।