ब्रिस्बेन में खेले जा रहे एशेज टेस्ट के पहले दिन मैदान पर एक ऐसा मोमेंट देखने को मिला जिसने फैंस को दंग कर दिया। एलेक्स कैरी ने हवा में डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा, लेकिन उसी वक्त मार्नस लाबुशेन भी उसी गेंद की ओर कैच लेने के लिए भाग रहे थे और दोनों आपस में टकरा गए। टक्कर के बावजूद कैरी ने गेंद पर पकड़ नहीं छोड़ी और ये कैच देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
गाबा में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2025-26 के दूसरे टेस्ट के पहले दिन का अंत बेहद ड्रामेटिक अंदाज़ में हुआ। गुरुवार(4 दिसंबर) को दिन के तीसरे सत्र के आखिरी के ओवरों में एलेक्स कैरी ने वह कैच पकड़ा, जिसे देखकर फैंस खुद को खड़े होकर तालियां बजाने से नहीं रोक पाए।
दरअसल, 67वां ओवर मिचेल स्टार्क डाल रहे थे और सामने थे इंग्लैंड के ऑलराउंडर गस एटकिंसन। स्टार्क की हार्ड लेंथ गेंद एटकिंसन के बैट से टॉप-एज हुई और विकेटकीपर के ऊपर उड़ते हुए बाउंड्री की तरफ जाने लगी। उसी समय कैरी ने पलभर खोए बिना पीछे दौड़ लगाई और हवा में छलांग मारते हुए दोनों हाथों से कैच लपक लिया।