Advertisement

VIDEO: वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने पकड़ा असंभव सा कैच, देखकर खुला का खुला रह जाएगा मुंह

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में एक से बढ़कर एक फील्डिंग एफर्ट देखने को मिल रहे हैं लेकिन टूर्नामेंट के 18वें मैच में एलिक एथनाज़ ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे आप बार-बार देखना चाहेंगे।

Advertisement
VIDEO: वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने पकड़ा असंभव सा कैच, देखकर खुला का खुला रह जाएगा मुंह
VIDEO: वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने पकड़ा असंभव सा कैच, देखकर खुला का खुला रह जाएगा मुंह (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 18, 2024 • 11:34 AM

Alick Athanaze Catch: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 18वें मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स ने बुधवार (18 सितंबर) को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ बारबाडोस की टीम प्लेऑफ में भी पहुंच गई है। ये बारबाडोस की छह मैच में पांचवीं जीत थी और इस जीत के साथ बारबाडोस की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 18, 2024 • 11:34 AM

इस मैच में बारबाडोस के लिए रहकीम कॉर्नवाल गेंद से हीरो रहे जिन्होंने पांच विकेट चटकाए। इस मैच में बारबाडोस की फील्डिंग का भी अलग ही लेवेल देखने को मिला और इसका सबसे बड़ा उदाहरण एलिक एथनाज़ थे जिन्होंने एक कमाल का कैच पकड़कर फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Trending

ये ज़बरदस्त कैच सेंट किट्स की पारी के 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर देखने को मिला जब कॉर्नवाल ने ऑफ़ स्टंप पर एक अच्छी गेंद फेंकी। स्ट्राइकर एंड पर मौजूद रयान जॉन ने मिड-विकेट बाउंड्री को पार करने के लिए एक हवाई शॉट मारा लेकिन उनके बल्ले का सिर्फ़ टॉप एज ही लगा जिसके कारण उनके इस शॉट को लंबाई नहीं मिली और गेंद काफी देर हवा में रही। इस कैच को पकड़ने के लिए एलिक एथनाज़ नीचे खड़े हुए थे लेकिन शुरुआत में वो ओवर रन कर गए थे लेकिन उन्होंने जल्दी ही अपना संयम वापस पा लिया और एक शानदार डाइव लगाते हुए अविश्वसनीय कैच लपक लिया। इस कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। इस विकेट के चलते ही रहकीम कॉर्नवाल ने पांच विकेट भी पूरे किए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सेंट किट्स 19.1 ओऴर में 110 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान आंद्रे फ्लैचर ने 22 गेंदों में 32 रन, जोशुआ डी सिल्वा ने 29 गेंदों में 25 रन और निचले क्रम में एनरिक नॉर्खिया ने 17 गेंदों में 22 रन बनाए। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। इसके जवाब में बारबाडोस की टीम ने 11.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर ही मैच जीत लिया।  ओपनिंग बल्लेबाज डी कॉक ने 28 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और चार छ्क्के जड़े। इसके अलावा उनके साथी ओपनर कदीम एलीने ने 15 गेंदों में 25 रन और एलीक अथानाजे ने 15 गेंदों में 22 रन की पारी खेली। 

Advertisement

Advertisement