Alick Athanaze Catch: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 18वें मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स ने बुधवार (18 सितंबर) को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ बारबाडोस की टीम प्लेऑफ में भी पहुंच गई है। ये बारबाडोस की छह मैच में पांचवीं जीत थी और इस जीत के साथ बारबाडोस की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है।
इस मैच में बारबाडोस के लिए रहकीम कॉर्नवाल गेंद से हीरो रहे जिन्होंने पांच विकेट चटकाए। इस मैच में बारबाडोस की फील्डिंग का भी अलग ही लेवेल देखने को मिला और इसका सबसे बड़ा उदाहरण एलिक एथनाज़ थे जिन्होंने एक कमाल का कैच पकड़कर फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ये ज़बरदस्त कैच सेंट किट्स की पारी के 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर देखने को मिला जब कॉर्नवाल ने ऑफ़ स्टंप पर एक अच्छी गेंद फेंकी। स्ट्राइकर एंड पर मौजूद रयान जॉन ने मिड-विकेट बाउंड्री को पार करने के लिए एक हवाई शॉट मारा लेकिन उनके बल्ले का सिर्फ़ टॉप एज ही लगा जिसके कारण उनके इस शॉट को लंबाई नहीं मिली और गेंद काफी देर हवा में रही। इस कैच को पकड़ने के लिए एलिक एथनाज़ नीचे खड़े हुए थे लेकिन शुरुआत में वो ओवर रन कर गए थे लेकिन उन्होंने जल्दी ही अपना संयम वापस पा लिया और एक शानदार डाइव लगाते हुए अविश्वसनीय कैच लपक लिया। इस कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। इस विकेट के चलते ही रहकीम कॉर्नवाल ने पांच विकेट भी पूरे किए।
Who needs Superman when you’ve got Athanaze. #CPL #BRvSKNP #BiggestPartyInSport #CricketPlayedLouder #Carib pic.twitter.com/V2Ow9OgQSr
— CPL T20 (@CPL) September 18, 2024