Alistair Campbell and Jonathan Campbell Zimbabwe: आयरलैंड के खिलाफ गुरुवार (6 फरवरी) को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में एकमात्र टेस्ट मैच में टॉस के साथ ही जिम्बाब्वे के कप्तान जोनाथन कैम्पबेल के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। कैम्पबेल का यह डेब्यू टेस्ट मैच और वह कप्तानी में भी डेब्यू कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 9 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
बता दें कि जोनाथन के पिता एलिस्टेयर कैम्पबेल में टेस्ट में जिम्बाब्वे की टीम की कप्तानी कर चुके हैं। एलिस्टेयर ने जिम्बाब्वे के लिए 60 टेस्ट और 188 वनडे मैच खेले हैं। जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले वह चौथे खिलाड़ी हैं।
एलिस्टेयर कैम्पबेल और जोनाथन कैम्पबेल 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने देश की कप्तानी करने वाले जिम्बाब्वे के पहले पिता-पुत्र की जोड़ी और कुल मिलाकर चौथे जोड़ी बन गए। इससे पहले इंग्लैंड के फ्रैंक मान और जॉर्ज मान, कॉलिन काउड्रे और क्रिस काउड्रे और भारत के लाला अमरनाथ और मोहिंदर अमरनाथ की पिता-पुत्र की जोड़ी ने यह कारनामा किया था।
LIKE FATHER, LIKE SON.
— All Cricket Records (@Cric_records45) February 6, 2025
Alistair Campbell and Jonathan Campbell became the first father-son duo from Zimbabwe and the fourth overall to captain their country in Test cricket history.
Frank Mann & George Mann
Colin Cowdrey & Chris Cowdrey
Lala Amarnath & Mohinder… pic.twitter.com/6HCnZcqKd3