Advertisement

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 4658 वनडे में पहली बार हुआ ऐसा

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए। इंग्लैंड के सभी 11 खिलाड़ी ने दहाईं के आंकड़े को पार किया। इसके साथ ही इंग्लैंड टीम

Advertisement
All 11 England batters scored in double-digits  First such instance in the history of ODIs 
All 11 England batters scored in double-digits  First such instance in the history of ODIs  (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 05, 2023 • 06:40 PM

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए। इंग्लैंड के सभी 11 खिलाड़ी ने दहाईं के आंकड़े को पार किया। इसके साथ ही इंग्लैंड टीम ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वनडे इतिहास (पुरुष/महिला) में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक पारी में सभी 11 खिलाड़ी ने दस या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 05, 2023 • 06:40 PM

वनडे इतिहास का यह 4658 मैच था और पहली बार 11 बल्लेबाजों ने दस या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले 5 बार ऐसा हुआ था जब एक पारी में 10 बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक पहुंचे थे। 

Trending

इंग्लैंड के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए जो रूट मौजूदा वर्ल्ड कप का पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 86 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली, वहीं जोस बटलर ने 43 रन और जॉनी बेयरस्टो ने 33 रन बनाए। 

बता दें कि न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर इंग्लैंड के पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। इंग्लिश टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 118 रन के कुल स्कोर तक 4 विकेट गिर गए। इसके बाद रूट और बटलर ने पांचवें विकेट के लिए 70 रन जोड़े। जो मौजूदा चैंपियन के लिए इस मुकाबले की सबसे बड़ी साझेदारी रही। 

Also Read: Live Score

न्यूजीलैंड के लिए मैट हैनरी ने 3 विकेट, ग्लेन फिलिप्स-मिचेल सैंटनर ने 2-2 विकेट, ट्रेंट बोल्ट और रचिन रविंद्र ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

Advertisement

Advertisement