भारत दौरे पर जाएगी 'स्वदेशी' आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम
मेलबर्न, 17 मई (CRICKETNMORE): भारत के 10 दिवसीय दौरे के लिए 14 सदस्यीय आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम बुधवार को रवाना होगी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा मंगलवार को घोषित टीम ऐसी पहली टीम है, जिसमें सभी महिला खिलाड़ी आस्ट्रेलिया मूल की हैं।
मेलबर्न, 17 मई (CRICKETNMORE): भारत के 10 दिवसीय दौरे के लिए 14 सदस्यीय आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम बुधवार को रवाना होगी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा मंगलवार को घोषित टीम ऐसी पहली टीम है, जिसमें सभी महिला खिलाड़ी आस्ट्रेलिया मूल की हैं।
सीए, विदेश विभाग और आस्ट्रेलिया-भारत व्यापार परिषद द्वारा समर्थित टीम दिल्ली और मुंबई में पांच मुकाबले खेलेगी। यह मुकाबले युवराज सिंह क्रिकेट अकादमी, दिल्ली महिला टीम और मुंबई क्रिकेट संघ महिला टीम के खिलाफ खेले जाएंगे।
Trending
एक बयान में सीए ने कहा कि इस कार्यक्रम से खेल और स्वदेशी संस्कृति के माध्यम से आस्ट्रेलिया और भारत के बीच जागरुकता और सहभागिता को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
आस्ट्रेलियाई टीम 20 से 30 मई तक भारत दौरे पर है और इसका चयन फरवरी के एलाइस स्प्रिंग्स में हुए राष्ट्रीय स्वदेशी क्रिकेट चैम्पियनशिप में प्रदर्शन करने वाली महिला क्रिकेट खिलाड़ियों में से किया गया है।
इससे पहले 1866 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर विशुद्ध आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने एक ऐतिहासिक मैच खेला था। अब करीब 150 वर्ष पूर्व एक बार फिर ऐसा होने जा रहा है।
आस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय स्वदेशी महिला क्रिकेट टीम को विदेशी भूमि पर अपनी प्रतिभा जाहिर करने का अवसर मिलेगा।
महिलाओं की बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स की उभरती स्टार खिलाड़ी और भारत दौरे पर जाने वाली 14 सदस्यीय स्वदेशी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एश गार्डनर ने कहा कि यह दौरा उनके विकास के लिए अमूल्य साबित होगा।
सीए द्वारा मंगलवार को जारी 19 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने बयान में कहा, "आस्ट्रेलिया से स्वदेशी महिला क्रिकेट टीम को साथ मिलकर खेलना है और दर्शाना है कि स्वदेशी संस्कृति महत्वपूर्ण है और इसका हिस्सा बनने पर हमें गर्व है।"
एश ने आगे कहा, "टीम की प्रत्येक खिलाड़ी अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रही है और मैं अपनी टीम की कप्तानी का अवसर पाकर काफी उत्साहित हूं।"
उन्होंने कहा कि क्रिकेट के नजरिए से देखा जाए, तो भारतीय स्थितियों में खेलना सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है और उनकी टीम के लिए यह सबसे बड़ी परीक्षा होगी। इससे टीम और इसके प्रत्येक खिलाड़ी के विकास में मदद मिलेगी।
एजेंसी